सहायल थाना क्षेत्र में महिला ने फांसी लगाकर दी जान
सहायल थाना क्षेत्र में महिला ने फांसी लगाकर दी जान।
सहायल/औरैया
सहायल थाना के गांव टिड़वा लहरापुर में घरेलू विवाद के बाद महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। दोपहर में जब परिजनों ने देखा तो कोहराम मचा। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और पति व सास से पूछताछ की। दोपहर बाद मायके वाले भी पहुंच गए थे और हत्या के आरोप लगा रहे थे।टिड़वा गांव निवासी अशोक कुमार के बेटे अर्पित की शादी चार साल पहले कानपुर के बिधनू निवासी ज्योति से हुई थी। एक दो साल की बेटी भी है। अर्पित लहरापुर में ठेली लगाकर मोमोज व फिंगर बेंचता है। संयुक्त घर मे एक साल से विवाद तेज हो गया। बताते है कि बीस दिन पहले सास ससुर से अलग होकर अर्पित का अलग चूल्हा हो गया था। गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर फिर विवाद हुआ। अर्पित सामान लेने दिबियापुर चला गया। ज्योति फिंगर बना रही थी। अर्पित के दिबियापुर जाते ही ज्योति ने फंदा लगाकर जान दे दी। इस बीच जब ससुर अशोक व सास सीमा ने देखा तो शोर मचाया और शव फंदे से उतारकर बेड पर रखा। ग्रमीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और सास व पति से पूछताछ की। सूचना मिलने पर मायके वाले भी तीन बजे आ गए। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा का कहना है कि मामला खुदकुशी का लग रहा है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का काऱण स्प्ष्ट हो जाएगा। मायके वाले जो तहरीर देंगे उस अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know