अनियंत्रित कार की टक्कर से किशोरी की मौत,मचा कोहराम
अनियंत्रित कार की टक्कर से किशोरी की मौत,मचा कोहराम
रामगढ़ बिधूना मार्ग पर पुर्वापट्टी के सामने अनियंत्रित कार ने पैदल जा रही किशोरी को टक्कर मार दी।जिससे किशोरी उछलकर अलग जा गिरी। वहीं हादसे के बाद कार सड़क किनारे पलट गई।राहगीरो ने कार सवार युवकों को बाहर निकालकर किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया।जहां पर चिकित्सक ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया।
सोमवार को जागूपुर निवासी जयपाल सिंह की 11 वर्षीय पुत्री प्रांशी अपने छोटे भाई कुलदीप के साथ साइकिल का पंचर लगवाने रामनगर जा रही थी।तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। जिससे किशोरी उछल कर जा गिरी।रास्ते से निकल रहे राहगीरों ने किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।वहीं हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।मौके पर पहुँची पुलिस ने कार सवार दो युवकों को हिरासत में लिया।कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know