आमने सामने दो टेंपो में टक्कर सात लोग घायल
आमने सामने दो टेंपो में टक्कर सात लोग घायल
फफूंद (औरैया)
थाना क्षेत्र के बाबरपुर मार्ग डायट स वापस घर जारही छात्राओं से भरे टैम्पो में सामने से आरहे दूसरे टैम्पो में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरो की सूचना पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया है।
अजीतमल डायट से पढ़ कर टैम्पो से घर दिबियापुर छात्राये सैली पोरवाल, दीप्ती पोरवाल, स्नेहा बाथम, वर्तिका जा रही थी। जैसे ही फफूंद बाबरपुर मार्ग पर स्थित केशमपुर से पहले प्रधान ढावा के पास सामने से फफूंद की तरफ से आरहे टैम्पो में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें दिबियापुर निवासी छात्राये सैली पोरवाल, दीप्ती पोरवाल, स्नेहा बाथम, वर्तिका व टैम्पो चालक अशोक कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गये वही दूसरे टैम्पो में सवार अजीतमल निवासी नारायण जो अपनी रिश्तेदारी में फफूंद आया हुआ था वापस घर जारहा था व जगम्मनपुर (आहेरीपुर) निवासी ललता देवी जो अपनी रिश्तेदारी से वापस घर जारही थी। भी गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसा देख राहगीरो ने तत्काल पुलिस व एम्बुलेंस को फोन कर सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व एम्बुलेंस पहुच गई राहगीरो की मदद से घायलों को दिबियापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know