महिला की चाकू से गोदकर हुई हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश
महिला की चाकू से गोदकर हुई हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश
24 घंटे के अंदर पुलिस ने चाकू समेत आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल
बिधूना औरैया। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के पुर्वा पीताराम में महिला की चाकू से गोदकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है। सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह ने घटना का अनावरण करते हुए बताया है कि पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अधीक्षक से शिष्यपाल के निर्देशन व उनके स्वयं के नेतृत्व में बिधूना कोतवाल जीवाराम उपनिरीक्षक मुनीश कुमार सिपाही अनिल कुमार सिपाही केशव कुमार द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए धरपकड़ अभियान के तहत 20 नवंबर 2022 को पुर्वा पीताराम में महिला की चाकू से गोदकर की गई हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि 20 नवंबर 2022 को रामप्रकाश पुत्र सूबेदार निवासी पुर्वा पीताराम रुरूगंज कोतवाली बिधूना जिला औरैया ने लिखित शिकायत थी कि उसके मौसेरे भाई भूरे और करन पुत्र मनोहर लाल ने पुरानी रंजिश के चलते मेरे घर में घुसकर मेरी पत्नी गुड़िया उर्फ गुड्डन की चाकू से वार कर हत्या कर दी और वह फरार हो गया है। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया और 21 नवंबर 2022 की शाम प्रभारी निरीक्षक जीवाराम द्वारा अपने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ गस्त चेकिंग के दौरान उक्त घटना के वांछित अभियुक्त भूरे और करन को जनता इंटर कॉलेज रुरूगंज के पीछे से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद चाकू जो उसके द्वारा अपने घर की टिनशैड में छिपाया गया था बरामद किया गया। बाद में पूंछताछ अभियुक्त द्वारा बताया गया है कि मृतका गुड़िया पूर्व में उसके भाई की पत्नी थी भाई की मृत्यु होने के बाद वह मेरे मौसेरे भाई रामप्रकाश पुत्र सूबेदार के साथ चली गई थी इसी बात से खिन्न होकर मैंने उसकी हत्या की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know