औरैया देवर ने की भाभी की हत्या
औरैया देवर ने की भाभी की हत्या
औरैया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहा एक देवर ने अपनी भाभी की चाकुओं से शरीर पर कई बार कर हत्या कर दी घटना को अंजाम देने के बाद हाथो में खून से लथपथ चाकू को लेकर गांव में घूमता रहा और मौका देख फरार हो गया वही कमरे में पड़ी खून से लथपथ लाश को देख मृतका का मासूम बच्चे ने परिजनों को सूचना दी और मीडिया को अपने चाचा की करतूत को दबी जुबान से घटना को बताया। वही जानकारी लगते ही मौके थाने की फोर्स के साथ साथ एसपी व फोरेंसिक टीम पहुची जहा घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम ने सेम्पल लिए साथ ही लोगो से घटना की जानकारी ली।गांव में हुई हत्या से हड़कम मच गया। आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई है।
औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के पीताराम पुरवा गांव में एक सनकी देवर ने अपनी भाभी को मौत के घाट उतार दिया। भूरे नाम के युवक ने भाभी को चाकुओं से कई बार किए जिसके बाद घटना को अंजाम देने के बाद खून से लथपथ चाकू को लेकर गांव से फरार हो गया।
दरअसल गुड्डन की पहली शादी राम प्रकाश से पीताराम पुरवा गांव में हुई थी लेकिन 3 साल पहले राम प्रकाश की बीमारी के चलते मौत हो गई थी।लेकिन एक साल पहले ही गुड्डन ने गांव के ही एक युवक से शादी कर ली थी वह भी अपने ससुराल वालों के कहने पर गुड्डन के एक लड़का भी था इससे पहले गुड्डन पहले पति के भाई से सम्पति का हिस्सा अक्सर मांगती थी लेकिन भूरे गुड्डन को सम्पति से कोई भी हिस्सा नही दे रहा था और तब जाकर अपने बेटे को पालने और अपना सहारा बनने के लिए ससुराल वालों की मर्जी से शादी कर ली।लेकिन आज भूरे देर शाम शराब पीकर घर आया और गुड्डन से किसी बात को लेकर झगड़ने लगा जिसके बाद आरोपी भूरे ने चारपाई पर लेटी गुड्डन के शरीर पर कई चाकुओं से बार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बिधूना पुलिस पहुची साथ ही फोरेंसिक टीम जहा घटना स्थल पर साक्ष्यों को इकट्ठा किया इधर घटना की जानकारी लगते खुद एसपी चारु निगम पहुची ग्रमीणों और परिजनों से पूछताछ की।
वही मृतका गुड्डन के नाबालिक बेटे ने अपनी मां को ऐसी हालत में देख रो रोकर बुरा हाल है और अपनी मां की हत्या करने वाले आरोपी का नाम बता रहा है।कि कैसे भूरे चाचा ने घर मे आकर मेरी मां को चाकुओं से हमला कर उसे मार डाला। इधर मृतका का दूसरा पति इस पूरी घटना को बयां कर रहा है और बता रहा है कि मेरी शादी एक साल पहले हुई थी और वह भी गुड्डन की मर्जी से औऱ ससुराल वालों के कहने पर गुड्डन अपने पहले पति का जमीन में हिस्सा अपने देवर से मांगती थी जिसको लेकर विवाद होता था।आज भी ऐसा ही हुआ और शराब के नशे में भूरे ने इस घटना को अंजाम दिया।
इधर घटना की जानकारी लगते ही ही घटना स्थल पर पहुची एसपी चारु निगम ने बताया कि म्रतक गुड्डन के पहले पति की मौत 3 साल पहले हुई थी और दूसरी शादी उसने एक साल पहले की थी वह पहले पहले पति के भाई से जमीन को लेकर कहती थी जिस पर विवाद होता था जिसको लेकर यह हत्या की गई है घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार है गांव वालों ने आरोपी युवक को चाकू के साथ देखा था पुलिस मौके पर जांच कर रही है ग्रमीणों से भी बातचीत की गई है आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई है।जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know