शाम तक किसानों को खाद नसीब नहीं
शाम तक किसानों को खाद नसीब नहीं
किसान को कई चक्कर लगाने के बाद मिलेगी एक बोरी
किसानों के लिए इस समय गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है।इस समय खाद की मारामारी भी हो रही है।किसान फसल बुवाई को लेकर बहुत चिंतित है।वही खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। किसान सुबह 8:00 बजे से सहकारी संघ लखनपुर के चक्कर लगाकर बैठे हुए हैं। जबकि शाम के 4:00 बजे तक किसान को डीएपी की बोरी नसीब नहीं हुई। सहकारी संघ सचिव अरविंद यादव का कहना है कि संघ पर 300 बोरी आई ह।सभी किसानों को एक-एक बोरी दी जाएगी। फिलहाल 3:30 तक सभी किसानों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा की जा रही थी जब जानने की कोशिश की 2 ग्राम सचिव का कहना है क्यों फालतू में खडबड़ लगाए हो हमें जो करना है कर के रहेंगे।ज्ञात हो संघ के सचिव ग्राम लखनपुर के निवासी हैं। जबकि सुबह से आए हुए किसान कप्तान सिंह, मंसाराम,रामदास,सेवक राम, विपिन ने बताया सुबह 8:00 बजे से हम यहां बैठे हैं। सचिव अपने चहेते व जानकार लोगों को चुपचाप दो- दो बोरी दे रहे हैं।जबकि हम लोगों को एक बोरी नसीब नहीं हुई है. इस समय खाद की मारामारी चारों तरफ फैली हुई है।किसान इतना परेशान है कि जैसे तैसे ओने पौने दाम में बाजार से खाद की बोरी खरीद कर फसल बुवाई कर रहा है। इस मामले में जब अतिरिक्त एसडीएम रमेश चंद यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि शासन स्तर से खाद की कोई कमी नहीं है। खाद की समस्या को देखते हुए अतिरिक्त भेजी जा रही है। लेकिन सचिव की मंशा से लोगों को खाद नहीं मिल पा रही है। संघ पर भीड़ में आसपास के सैकड़ों किसान मौजूद का यह बड़ा आरोप लगाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know