प्रोजेक्ट नई किरण के तहत पति पत्नी का विवाद सुलझा 6 माह से रह रहे थे अलग
प्रोजेक्ट नई किरण के तहत पति पत्नी का विवाद सुलझा 6 माह से रह रहे थे अलग
बिधूना औरैया। बिधूना महिला पुलिस चौकी की प्रभारी द्वारा प्रोजेक्ट नई किरण के तहत पिछले कई महीने से आपसी विवाद के चलते अलग रह रहे पति-पत्नी का आपसी सुलह समझौते से मामला सुलझा दिया है पति पत्नी खुशी से साथ रहने को राजी होकर कोतवाली से विदा हुए हैं। बिधूना महिला पुलिस चौकी की उपनिरीक्षक सुनीता यादव ने बताया है कि गोविंद कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी एरवाटिकटा थाना एरवाकटरा की शादी वर्ष 2017 में ग्राम सामपुर थाना बिधूना निवासी जसोदा पुत्री विजय सिंह के साथ हुई थी। गोविंद कुमार द्वारा शराब पीने के चलते मारपीट करने को लेकर लगभग 6 माह पूर्व पति पत्नी के बीच आपस में विवाद हो गया था और वह दोनों अलग रहने के साथ न्यायालय में मुकदमा भी शुरू हो गया था अब हम दोनों पक्ष खुशी-खुशी अपनी जिंदगी बिताएंगे। प्रोजेक्ट नई किरण के तहत पति पत्नी के सुलह समझौते के मौके पर दोनों पक्षों के परिजनों के साथ राजवीर सिंह आदि आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know