औरैया में शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, घर का सामान समेत नकदी,सोने चांदी के जेवर भी जले, जानिये पूरा मामला
औरैया में शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, घर का सामान समेत नकदी,सोने चांदी के जेवर भी जले, जानिये पूरा मामला
- उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21संवाददाता औरैया:-अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम रजुआमऊ में बिजली की चिंगारी से आग लग गयी जिससे घर के कमरे में रखे नकदी,जेवर सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया l महिलाओं ने धुंआ निकलते हुए देखा तब शोर मचाया। ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।(सांकेतिक तश्वीर)
विकास खण्ड के ग्राम रजुआमऊ में इंदल सिंह भदौरिया का गांव के बाहर मन्दिर के पास घर बना हुआ है। घर मे बिजली के तार की चिंगारी से अचानक आग लग गयी ।परिजनों ने बताया कि घर के सभी लोग घर के बाहर थे।
त्योहारों में सूप बजाने का कमा करता है पीड़ित परिवार
ग्रामीण क्षेत्रों में त्योहार के बाद सूप बजाने की रीति निभा रही महिलाओं ने घर से धुंआ निकलते हुये देखा तो बाहर परिजनों को बताया तो परिजन घर के अन्दर का दरवाजा खोल कर देखा तो कमरे का सारा सामान बेड,बक्सा,बक्से में रखा करीब 50 हजार रुपये तथा सहित बक्से में रखा कपड़े जेवर बाला कानों की झुमकी,सहित राशन का सामान भी जल गया। आग की सूचना पर सराय खाती प्रधान अवनीश ठाकुर ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल राजीव भदौरिया भी दे दी गयी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know