औरैया मे डीबीए के स्मृति पटल का जिला जज ने किया अनावरण,अधिवक्ताओं के बैठने एवं वाहनों के लिए भी भव्य कार्यालयों का होगा निर्माण
औरैया मे डीबीए के स्मृति पटल का जिला जज ने किया अनावरण,अधिवक्ताओं के बैठने एवं वाहनों के लिए भी भव्य कार्यालयों का होगा निर्माण
औरैया शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में जिला बार एसोसिएशन के स्मृति पटल का अनावरण जनपद के जिला न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने करते हुए कहा कि बार और बेंच का समीकरण पूरे प्रदेश में देखने लायक है जनपद औरैया के अधिवक्ता एवं अधिकारियों में जो सामंजस्य है वह उत्तर प्रदेश के किसी भी न्यायालय में नहीं होगा उन्होंने स्मृति पटल का अनावरण करते हुए कहा कि जनपद न्यायालय एवं डीबीए औरैया के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के सहयोग से जहां जनपद न्यायालय स्वच्छ एवं सुंदर बन रहा है वही न्याय के मंदिर में आने वाले बाद कार्यों का भी स्वच्छ निर्माण में सहयोग है जिसके लिए अधिवक्ताओं एवं बादकरियो को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिला जज अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब 27 वर्ष की तपस्या का फल एक-दो माह में इस गौरवमई औरैया जनपद को मिलेगा उन्होंने कहा कि ककोर मुख्यालय के निकट शीघ्र ही और विस्तारित जनपद न्यायालय का निस्तारण होने वाला है जिसके लिए भूमि पूजन में माननीय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मौजूद होंगे उन्होंने अधिवक्ताओं के बैठने एवं उनके वाहनों के लिए भी भव्य कार्यालयों का निर्माण शीघ्र करवाया जाएगा जिसके लिए सभी अधिवक्ता ,अधिकारी एवं लोक नायक लोकपाल , न्यायपालिका बधाई के पात्र हैं वही अपने स्वागत संबोधन में कहा कि जनपद औरैया के अधिवक्ताओं ने जो स्वागत एवं अभिनंदन किया है उसके लिए वह हमेशा रिड़ी रहेंगे उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनपद औरैया में अन्य अधिकारियों की भी नियुक्ति होगी जिससे लंबित चल रही न्यायालयों के मामलों को शीघ्र निस्तारित करवाया जाए। वही डीबीए के अध्यक्ष सतीश चंद राजपूत ने समस्त न्यायाधीशों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कहा कि जनपद में आए सभी न्यायाधीशों के आचरण एवं व्यवहार से बार और बेंच का रिश्ता बहुत ही मधुर है उन्होंने कहा कि किसी भी अधिवक्ता को कोई भी परेशानी अगर होती है तो उसके लिए हम लोगों के संरक्षक जिला जज साहब शीघ्र निस्तारण करवाते हैं उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी अधिवक्ता की कोई समस्या और परेशानी है तो वह अपनी बात डीबीए पटल पर रखे जिससे उनकी समस्या का निस्तारण किया जा सके इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जीवक कुमार ने अपने कुछ शब्दों में ही गागर में सागर भरते हुए जिला जज साहब का धन्यवाद ज्ञापित किया और डीबीए के पदाधिकारियों के साथ अधिवक्ताओं का भी स्वागत करते हुए कहा कि औरैया जैसे अधिवक्ता शायद ही कहीं मौजूद हो उन्होंने कहा कि जिला जज साहब के मार्गदर्शन में जो कार्य करने का मौका हमको मिल रहा है वह हमारे जीवन का स्वर्णिम अवसर है इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ला ने कहा कि जिला जज अनिल कुमार वर्मा जी के कार्यों से जहां पूरा न्याय परिसर मंदिर के तरह सज गया है वही न्याय प्रिय जज होने का भी जज्बा जिला जज साहब में बखूबी दिखाई पड़ता है उन्होंने कहा कि ईश्वर उच्च न्यायालय मैं उनको शीघ्र ही न्याय करने के लिए बुलाए वही देवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि श्री शुक्ल जी के शब्दों में लक्ष्मी विराजमान हो और जिला जज साहब उच्च न्यायालय से भी ऊपर उच्चतम न्यायालय में जाए और हम लोगों का भी गौरव बढ़ाएं इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शकील अहमद जितेंद्र तोमर आनंद गुप्ता अखिलेश सक्सेना सुनील कुमार दुबे कमलेश कुमार पोरवाल मीडिया प्रभारी अतुल अवस्थी सागर शुक्ला राजू शुक्ला दारा विमल पांडे अभिषेक शुक्ला बल्लू शुक्ला कादर खान मोहम्मद हाशिम सुरेश मिश्रा पंकज मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवम शर्मा विकास शुक्ला लकी गुप्ता हरिशंकर शर्मा अजय तिवारी विशाल पोरवाल राणा नरेश पाल सिंह सुधीर कुमार शशिकांत पांडे अनुराग त्रिपाठी पिंटू पाल अरुण त्रिवेदी दिनेश चौहान सुशील कुमार वर्मा शंभू दयाल कुशवाहा शंभू दयाल दोहरे रामशरण गौतम आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know