औरैया मे रंगदारी नहीं देने पर तीन लोगों से जमकर हुयी मारपीट, फिर हुआ कुछ ऐसा
कोतवाली क्षेत्र में रंगदारी न देने पर हमलावरों ने प्रॉपर्टी डीलरों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी गई।
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21संवाददाता:-औरैया कोतवाली क्षेत्र प्रॉपर्टी डीलरों को रंगदारी नहीं देने पर दो लोगों ने पीछे से हमला करते हुए धारदार हथियार से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी गई।
पुलिस ने घायलों को इलाज और डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरोत्तमपुर निवासी अमित कुमार (27) पुत्र अमर सिंह, अनिल कुमार (26) पुत्र राम और विकास पाल (25) पुत्र सत्य नारायण प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं गुरुवार की शाम वह स्थानीय दिबियापुर बायपास रोड स्थिति कस्टमर को प्लॉट दिखाकर मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। उसी समय नामजद राजा पोरवाल और उसके एक अज्ञात साथी ने रंगदारी मांगी। उन लोगों ने देने से इनकार कर दिया और बाइक द्वारा वापस अपने गांव नरोत्तमपुर जाने लगे।जैसे ही वह लोग दिबियापुर बायपास नरोत्तमपुर मोड़ के समीप पहुंचे। तभी आरोपी पीछे से मोटरसाइकिल द्वारा आए और धारदार हथियार से हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया। इसके अलावा वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know