युवती से छेड़खानी करना पड़ा महंगा हुई रिपोर्ट दर्ज
युवती से छेड़खानी करना पड़ा महंगा हुई रिपोर्ट दर्ज
दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिया तिवारी पुत्री योगेंद्र कुमार निवासी सौंधेमऊ ने दिबियापुर थाने में लिखित तहरीर दी। मैं अपने घर से पापा के साथ कॉलेज आ रहे थे।तभी पापा की बाइक रोककर बदतमीजी करने लगे। शिवा ठाकुर आई लव यू आई लाइक यू शब्द बोलने लगा और कह रहा था कि अपना फोन नंबर दे दोमुझे अपना ब्वॉय फ्रेंड बन लो। फिर कुछ दिन बाद जबहम स्कूल जा रहे थे। तो शिवा ठाकुर और कल्लू ,कुकू ,आदेश अमरेंद्र लड़के बदतमीजी कर रहे थे और कहने लगे कि अपना हमें बॉयफ्रेंड बना लो और शादी कर लो ।जब हम ने मना कर दिया तो मुझे धमकी दी गई किसी ने कुछ कहा। तुम्हारे मम्मी पापा ग्वालियर में है तो तुम्हें और तुम्हारी फैमिली को जलाकर मार डालेंगे और आदेश ने कहा गन शूट करके मेरे सिर पर रख दी।बाकी सभी मेरे साथ बदतमीजी कर रहे थे ।तभी अमन ने मुझसे कहा your eyes &lips very cute so I like you लव यू और हमसे प्यार से बोला करें। वरना हम तुम्हें ही फंसा देंगे कि तुम्हारी मम्मी को कैंसर है और मेरे साथ सेक्स के बदले में रुपए मांग रही हो ।इसी वजह से हमने किसी को बात नहीं बताई । जब मै कंप्लेंट करने थाने जा रहे थे ।तब इन सब ने मुझे पकड़ लिया मेरे हाथ में फाइल थी उसमें से पेज को लड़कों ने ले लिया और अरेंज करके शिवा की आईडी पर पोस्ट कर दिए और सभी ने मेरे पापा को कॉल करके बुलाया, और वह पोस्ट कागज भी दिखाए उन सब ने मेरे पापा को मारा है ।जिससे पापा के कान में खून निकल आया आप इन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।पीड़ित की तहरीर पर दिव्या पुर थाने में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है एनसीआरबी में शिवा ठाकुर ,कल्लू उर्फ आलोक, कुकू ,आदेश अमरेंद्र गौर दिबियापुर के खिलाफ तहरीर दी गई हैं। थानाध्यक्ष शशि भूषण मिश्र का कहना है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अब जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know