सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कस्बा में जगह जगह बड़े ही धूमधाम से मनाई गई
बिधूना ।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कस्बा में जगह जगह बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।इस दौरान उनके चित्र पर पुष्पअर्पित किए गए।साथ ही प्रमुख सड़कों पर राष्ट्रीय एकता दौड़ के तहत रैली निकाली गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी लवगीत कौर व पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनको याद किया गया। इसके बाद एक है देश एक है हम,एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा देते हुए कस्बा की प्रमुख सड़कों पर रैली निकाली गई। इसके बाद उनके बारे मे कहते हुए कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश की एकता व पुलिस बल को मजबूती देने का काम किया है उनके द्वारा किए गए साहसिक कार्यो की वजह से ही उन्हे भारतरत्न लौह पुरूष व सरदार की उपाधि से नवाजा गया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी जीवाराम यादव ,खंड विकास अधिकारी जितेन्द्र बाबू यादव,एडीओ पंचायत प्रवीन कुमार वर्मा, सीएचसी अधीक्षक डॉ सिद्वार्थ वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know