सीओ बिधूना ने दिखाया मानवीय चेहरा दुर्घटना में घायल महिला को अपनी गाड़ी से पहुंचाया सीएचसी
सीओ बिधूना ने दिखाया मानवीय चेहरा दुर्घटना में घायल महिला को अपनी गाड़ी से पहुंचाया सीएचसी l
अछल्दा शाम करीब साढ़े 3 बजे बिधूना क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह अछल्दा आ रहे थे तभी थाना क्षेत्र के अछल्दा बिधूना मार्ग पर तेजपुर अडडा के पास अपने पति के साथ बाईक से भाई दौज खिलाकर अपने घर फफूंद जा रही महिला सुनीता देवी पत्नी तुलसीराम की बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिससे महिला के गम्भीर रूप से घायल होकर खडड में जा गिरी पीछे से आ रहे सीओ साहब ने अपनी गाड़ी रुकवाकर उधर से निकल रही सरकारी एम्बुलेंस को रोककर घायल महिला को अस्पताल ले चलने के लिये कहा तो एम्बुलेंस चालक ने बताया कि एम्बुलेंस इमर्जेंसी में मरीज लेने जा रही है तब सीओ साहब ने अपनी गाड़ी में हमराहियों की मदद से घायल महिला को अस्पताल लाकर उसका इलाज करवाया इस कार्य के लिये सीओ साहब की लोगों द्वारा प्रशंशा की जा रही है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know