औरैया मे अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी रोडवेज बस,फिर हुआ कुछ ऐसा
औरैया डिपो की रोडवेज बस शनिवार रात को आगरा से औरैया पहुंची। डिपो में मुड़ने के दौरान बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक नहीं लगा और बस अंबिका लॉज में स्थित एक दुकान में जा घुसी। हादसे के वक्त लॉज के पास खड़े इम्पलाइज यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री अखिलेश दुबे बाल-बाल बच गए। वहीं, दुकान के पास खड़े लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
अखिलेश ने घटना की सूचना एआरएम आरएस चौधरी, आरएम इटावा बीपी अग्रवाल समेत अन्य उच्चाधिकारियों को दी और मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आरएस चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में फोरमैन अमित यादव को नोटिस दिया गया है। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know