औरैया जनपद मे स्वास्थ्य विभाग मे नहीं थम रही रिश्वतखोरी, कुछ ऐसे भी लोग
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाताऔरैया। जिले की 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भ्रष्टाचार का आलम थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई मामला प्रकाश में आई जाता है ऐसा ही एक मामला आज सोमवार की दोपहर प्रकाश में आया जिसमें ड्यूटी पर तैनात एक एएनएम ने एक महिला से बच्चे को टीका लगवाने के नाम पर रुपए ले लिए मामला पत्रकारों के संज्ञान में आने पर आरोपित से जानकारी चाहिए तो उसने काम कराने का हवाला दिया है। जिला संयुक्त चिकित्सालय में भ्रष्टाचार खूब फल-फूल रहा है। वही अधिकारी है कि कोई संज्ञान नहीं ले रही है।
जनपद के विकासखंड भाग्यनगर क्षेत्र के ग्राम केशमपुर खाम निवासी एक महिला शीला सोमवार की दोपहर बच्चे को टीका लगवाने के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया आई थी। जहां पर ड्यूटी पर मौजूद एक महिला एएनएम ने उससे 350 रुपए काम का हवाला देते हुए ले लिए। मीडिया कर्मचारियों के पहुंचने पर जानकारी की गई, तो एएनएम ने लिए हुए रुपए महिला को वापस कर दिए। इस आशय का वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बताते चलें कि विगत 27 अक्टूबर को भी एएनएम पर प्रसव पीड़िता के पति से 5 हजार रुपए मांगने का आरोप लग चुका है। इतना ही नहीं प्रसव पीड़िता एवं गर्भ में पल रहे नवजात शिशु दोनों की भी जान चली गई थी। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हो सका था, जिसकी जांच चल रही है। तब तक यह दूसरा मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में जब सीएमएस राजेश मोहन गुप्ता से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर जानकारी चाही तो दो बार अंतराल पर फोन लगाने के बावजूद फोन नहीं उठाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know