जालौन औऱया मार्ग पर हुआ सड़क हादसा। घायलों को पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल
रिपोर्ट अभिनय कुमार चौथ
जालौन औरैया स्टेट हाईवे पर कुठौंद थाना क्षेत्र के बस्तेपुर के पास रतनगढ़ से लौट रही वैन ट्रैक्टर में पीछे से जा घुसी जिससे उस में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बता दें कि नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है श्रद्धालु दर्शन के लिए वाहन किराए पर लेकर दूर दूर जा रहे हैं बीती रात दोनापुर से पप्पू कुशवाहा अपने परिजनो में रविंद्र 28 वर्ष सावित्री 27 वर्ष कुसमा 60 वर्ष ज्योति 5 वर्ष संध्या 24 वर्ष सभी रिश्तेदारों के साथ रतनगढ़ देवी दर्शन के लिए गए हुए थे तथा दर्शन कर लौट रहे थे तभी कुठौंद थाना क्षेत्र के बस्तेपुर के पास आगे जा रहे ट्रैक्टर में टकरा गई जिससे उसमें बैठे लगभग 5 लोग घायल हो गए तथा उस वैन में छोटे-छोटे बच्चे भी थे जिनमें चीख-पुकार मच गई राहगीरों द्वारा मौके पर पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हदरुख चौकी पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद भेजें जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know