Auraiya-नशे में बुलेरो सवार ने वृद्धा को मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल
नशे में बुलेरो सवार ने वृद्धा को मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल
कंचौसी।औरैया
कंचौसी क्षेत्र के गांव बिनपुरापुर में नशे में बुलेरो सवार ने वृद्धा को टक्कर मार दी वृद्धा गम्भीर रूप से घायल हो गई।ग्रामीणों की मदद से घायल को सौ सैय्या अस्पताल चिचोली भेजा गया।जहां घायल का इलाज चल रहा है।ग्रामीणों के अनुसार उर्मिला देवी पत्नी विशनाथ सिंह उम्र 70 वर्ष सरकारी हैंडपंप से बाल्टी में पानी भर रही थी तभी नशे में धुत बुलेरो सवार ने अपनी बुआ के यहां बिनपुरापुर आए मोनू गौर टक्कर मार दी।जिससे वृद्धा गम्भीर रूप से घायल हो गई।ग्रामीणों की मदद से घायल को अस्पताल भेजा गया।वही बुलेरो चालक लेकर मौके से फरार हो गया।घटना की जानकारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गईं। चौकी इंचार्ज अविनाशचंद्र ने बताया वृद्धा को नल से पानी भरते समय टक्कर मार दी बुलेरो को कब्जे में ले लिया गया है।।घायल का इलाज चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know