आतिशबाजी माफियाओं ने बिधूना नगर को बैठाया बारूद के ढेर पर
आतिशबाजी माफियाओं ने बिधूना नगर को बैठाया बारूद के ढेर पर
बारुद का भंडारण बड़े हादसे की आशंका लोग भयभीत पुलिस प्रशासन साधे चुप्पी
बिधूना, औरैया। दीपावली त्यौहार के सन्निकट आते ही आतिशबाजी माफियाओं ने नगर में अवैध बारुद का भंडारण तेजी से शुरू कर दिया है। नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए बारूद के हो रहे भंडारण के बावजूद पुलिस प्रशासन इस ओर से चुप्पी साधे हुए हैं जिससे आतिशबाजी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, वही बारूद के ढेर पर बैठे बिधूना नगर में किसी भी समय किसी बड़े हादसे की आशंका से लोग बेहद भयभीत हैं।
दीपावली के त्यौहार पर बारूद से भारी मुनाफा कमाने की मंशा सजोए बैठे तमाम आतिशबाजी माफियाओं ने पुलिस प्रशासन के साथ फायर ब्रिगेड आदि संबंधित अधिकारियों से सांठगांठ बनाकर आतिशबाजी बिक्री के अस्थाई लाइसेंस आनन फानन हासिल कर लिए हैं जबकि लाइसेंस लेने वालों द्वारा पालन किए जाने वाले निर्धारित नियमों की भी सरेआम अधिकारियों की आंखों तले धज्जियां उड़ाई जाती नजर आ रही हैं। इस आतिशबाजी की बिक्री के लिए कस्बों के बाहर खुली जगह में भीड़भाड़ से दूर पानी के नजदीक व अग्निशमन उपकरणों के साथ व्यवस्था निर्धारित है किंतु इसके बावजूद बिधूना नगर की सड़कों गलियों भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जगह जगह निर्धारित नियमों को धता बताते हुए सरेआम आतिशबाजी बिक्री होती नजर आ रही है। घनी आबादी एवं भीड़भाड़ वाले बाजारों में आतिशबाजी की बिक्री होने एवं आतिशबाजी माफियाओं के गोदामों में बड़े पैमाने पर बारूद आतिशबाजी का भंडारण होने से बारूद के ढेर पर बैठे बिधूना नगर में किसी बड़े हादसे की आशंका को लेकर लोग बेहद भयभीत है। ऐसा नहीं है कि इस बारूद के भंडारण की जानकारी पुलिस प्रशासन को नहीं है बल्कि यह सब जानते हुए भी वह चुप्पी साधे हुए हैं। जनचर्चा तो आम यह है कि सुविधा शुल्क के बल पर नियमों की अनदेखी करते हुए अधिकारियों द्वारा आतिशबाजी माफियाओं को अस्थाई आतिशबाजी बिक्री के लाइसेंस आनन-फानन जारी कर दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन उदासीनता के चलते आतिशबाजी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और वह बेखौफ होकर धंधे को अंजाम देने में लगे हुए हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी लवगीत कौर ने बताया है कि नियम विरुद्ध किसी भी कीमत पर अवैध आतिशबाजी की बिक्री नहीं होने दी जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know