चोरी के डायनुमा सहित दो युवके गिरफ्तार
चोरी के डायनुमा सहित दो युवके गिरफ्तार
फफूंद (औरैया)
थाना क्षेत्र के एक गांव में खेतो पर पानी की सिचाई के लिए रखा ट्यूब बैल के इंजन का डायनुमा चोरों ने चोरी करके भाग गये। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो चोरों को डायनुमा सहित गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक भरत पासवान ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव माखनपुर निवासी छीतज राजपूत पुत्र राम चरन राजपूत के खेत गांव के किनारे पर स्थित है। खेतो में सिचाई करने के लिए ट्यूबबेल लगा है। ट्यूबबेल का डायनुमा बुधवार की रात्रि में आज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। सुबह खेतो पर गये किसान के देखने पर चोरी की घटना का पता चला। आज्ञात चोरों के विरुद्ध किसान ने मुकदमा दर्ज कराया था।
बीती रात्रि गश्त कर रही पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी दिबियापुर रोड पर दो युवक एक डायनुमा को लेकर कही जारहे थे। सूचना पर पहुची पुलिस ने तत्काल दोनों युवकों को पकड़ लिया जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अमर सिह पुत्र मूरत लाल राजपूत व रजनीश कुमार पुत्र यमुना प्रसाद निवासीगण गांव बीलराई थाना फफूंद बताया। तथा चोरी का डायनुमा होने की बात बताई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know