Auraiya-अछल्दा मे भीसण जाम के कारण नहीं बंद हो पाई क्रासिंग, आउटर पर खड़ी रही कई ट्रेनें, जानिए पूरा मामला
औरैया में अछल्दा कस्बा की पूर्वी क्रांसिग से वाहनों की आवाजाही के चलते काफी देर तक रेल यातायात बाधित रहा। इस दौरान नीलांचल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेने आउटर पर खड़ रही। ट्रैफिक पुलिस ने की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेनों को निकाला जा सका।
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21संवाददाता औरैया । अछल्दा कस्बा की पूर्वी क्रांसिग से वाहनों की आवाजाही के चलते शुक्रवार दोपहर पौने 12 बजे के करीब क्रासिंग बंद करने में गेट मैन के पसीने छूट गए। वाहनों का आवागमन जारी होने की वजह से तकरीबन 33 मिनट तक रेल यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान कई ट्रेनें आउटर पर खड़ी रहीं। सूचना पर पहुंचे रेलवे व ट्रेफिक पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए वाहनों को एक-एक कर निकाला। जिसके बाद ट्रेनों का संचालन प्रभावी हो सका।दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों का दबाव ज्यादा रहता है। अछल्दा रेलवे स्टेशन की पूर्वी क्रासिंग पर शुक्रवार की दोपहर दोनों ओर मार्गों पर सैकड़ों वाहनों की भीड़ देखने को मिली। फाटक खुलने पर जैसे-तैसे वाहन निकले। दोपहर पौने 12 बजे के करीब वाहनों की आवाजाही के दौरान फाटक बंद न होने पर अप व डाउन का रेल यातायात आधा घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान ट्रेनें खड़ी रहीं।
सूचना पर पहुंची रेलवे व ट्रैफिक पुलिस ने 30 मिनट की मशक्कत के बाद जाम में फंसे वाहनों को हटाया और क्रासिंग बंद कराई। वाहनों के चलते हरीगंज-फफूंद व थाना रोड़, नहर बाजार तक रहने से लोग परेशान हुए। जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही। क्रांसिंग बंद होने से अप व डाउन के होमसिंगल पर ट्रेनों को रोका गया।
कानपुर की ओर जा रही 12876 नीलांचल एक्सप्रेस को होम सिग्नल, अप होम सिगनल पर मालगाड़ी को रोका गया। स्टेशन मास्टर ने बताया कि 11 बजकर 40 मिनट पर पूर्वी क्रासिंग गेट खुलते ही ट्रैक पर वाहनों की आने से ट्रेने बाधित हुई। क्रासिंग 12 बजकर 13 मिनट पर बंद होने पर उन्हें रवाना किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know