सरिया चोरी का आरोप लगा 3 एसटी वर्ग के अबोध बच्चों का सिर मुंडवा बाजार में घुमाया
सरिया चोरी का आरोप लगा 3 एसटी वर्ग के अबोध बच्चों का सिर मुंडवा बाजार में घुमाया
बच्चों की हुई गाली गलौज मारपीट पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
बिधूना औरैया। बिधूना कस्बे में सरिया विक्रेता द्वारा 3 कंजर अनुसूचित जनजाति एसटी वर्ग के अबोध बच्चों पर सरिया चोरी का आरोप लगाकर सिर मुड़वा कर गाली गलौज वह मारपीट करते हुए बाजार में घुमा कर पुलिस को सौंपा गया है। अबोध बच्चों के साथ हुए अन्याय को लेकर आम लोगों के आक्रोश भड़कने पर पुलिस ने बच्चों के परिजनों को समझा-बुझाकर और कार्यवाही करने का भरोसा देकर बच्चे उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं वही सरिया विक्रेता को पुलिस हिरासत में ले लिया। पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा किया पंजीकृत।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कस्बे के बेला बाईपास पर स्थित सरिया विक्रेता राजीव कुमार गुप्ता सुदीप शाक्य व रिंकू तोमर पर आरोप लगाया गया कि उनके द्वारा बुधवार की सुबह ग्राम कीरतपुर कोतवाली बिधूना निवासी कंजर अनुसूचित जनजाति वर्ग के 9 वर्षीय सौरभ पुत्र स्वर्गीय राम विलास लगभग 8 वर्षीय आसिक पुत्र स्वर्गीय मानसिंह लगभग 10 वर्षीय सचिन पुत्र स्वर्गीय अतर सिंह बुधवार की सुबह कबाड़ा बीनने के लिए तड़के घर से बिधूना निकल आए थे। आशिक के मां-बाप दोनों की मौत हो चुकी है उसकी चाची ममता देवी ने उसका पालन पोषण किया है। सौरभ की मां रीना देवी आशिक की चाची ममता देवी व सचिन की मां बेबी ने बताया है कि बच्चों के बिधूना पहुंचने पर बेला बाईपास पर स्थित सरिया विक्रेता राजीव कुमार सुदीप साहब रिंकू तोमर आदि द्वारा अपने कई साथियों के साथ मिलकर उनके तीनों अबोध बच्चों को सरिया चोरी का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया गया और बाद में बच्चों के सिर चोटी मुंडवा कर गाली गलौज व मारपीट करते हुए सड़कों चौराहे पर घुमाया गया और बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया। बच्चों को बेइज्जत कर सरेआम सिर मुड़वा कर सड़कों पर घुमाए जाने से आक्रोशित बुद्धिजीवियों के आक्रोश के दृष्टिगत कोतवाल जीवाराम के नेतृत्व में पुलिस ने सरिया विक्रेता राजीव कुमार गुप्ता को अपनी हिरासत में ले लिया और बच्चों के परिजनों को समझा-बुझाकर और कार्यवाही करने का भरोसा देकर बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चों के परिजनों से सुलह समझौते का प्रयास किया गया लेकिन प्रयास असफल होने पर काफी जद्दोजहद के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाल जीवाराम ने बताया है कि तीनों बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है और रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know