New
औरैया मे नातिन से 2019 मे किया था दुष्कर्म, संदिग्ध हालात में मिला आरोपी का शव, जानिए पूरा मामला
विस्तार
औरैया जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार देर रात दुष्कर्म के आरोपी का संदिग्ध हालात में नलकूप के पास शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
मूल रूप से मैनपुरी के रहने वाला 70 वर्षीय वृद्ध हरिओम अजीतमल क्षेत्र के एक गांव में रहता था। वर्ष 2019 में उसके बेटे ने पिता पर बेटी से छेड़छाड़ व दुष्कर्म का आरोप लगा कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक तब से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर सकी थी।मृतक का घर में आना जाना भी नहीं था। इधर पति के ऊपर मुकदमा दर्ज होने के बाद पत्नी भी बेटी के यहां रहने लगी थी। बुधवार शाम को गांव के कुछ लोग खेत की जुताई करके वापस लौट रहे थे। तभी उन्हें खेत किनारे बने नलकूप के पास एक बाबा के वेष में वृद्ध का शव पड़ा मिला।
उसके पास जाने पर शिनाख्त हुई, तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वृद्ध का शव मिलने की जानकारी पर एएसपी शिष्यपाल, सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार, कोतवाली प्रभारी नीरज यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे। सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज था।
आरोपी 2019 से ही वांछित चल रहा था। इस मामले में उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की जा चुकी है। घटना को लेकर छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई होगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know