अगर आपका आधार 2015 से पहले बना तो करवा ले डॉक्यूमेंट अपडेट-नहीं तो रुक सकती है अन्य सरकारी सर्विस
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया:-जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा जनपद औरैया में आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि निवासी अपना आधार अपडेट आसानी से करा सके, इसके लिए विशेष आधार कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आधार एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिलता है, इसलिए इसका अपडेटेड होना जरूरी और लाभदायक है। उन्होंने कहा कि अगर आपका आधार अपडेटेड होता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी रहती है। उन्होंने बताया कि आधार में एक विशेषता है कि आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते है। इसके लिए विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखे। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को सलाह दी है कि अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है तो अपना आधार अपडेट जरुर कराये, आधार अपडेट के लिए अपने पते का प्रमाण और पहचान का वैध प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपना आधार अपडेट कराये, इसके लिए निर्धारित शुल्क 50 रुपये है। आप अपने पता और पहचान का वैध प्रमाण द्वारा भी ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं, जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रुपये है और अगर आपको अपने आधार में कोई सुधार कराना है तो उसके लिए शुल्क 50 रुपये है। उन्होंने बताया कि अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर लॉग इन करें। आप आधार भुवन पोर्टल https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है। जनपद में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु लगभग 100 मशीन कार्यरत हैं। इन आधार नामांकन और अपडेट मशीनों ने पिछले एक महीने में लगभग 6000 नए आधार नामांकन और 15000 आधार अपडेट किये हैं। उन्होंने बताया कि विशेष कैंपों का आयोजन जनपद में निम्न स्थानों पर किया जाएगा-
आधार संशोधन केंद्र, मुख्य चौराहा, मुरादगंज (विशाल विश्नोई)
आधार संशोधन केंद्र, आर जे डी पब्लिक स्कूल के सामने, दिबियापुर रोड, ककोर (संजय कुमार)
आधार संशोधन केंद्र, मोहल्ला सैदवाडा, फफूंद (शैलेंद्र सिंह)
आधार संशोधन केंद्र, लोहिया नगर, अटसू (पुष्पेंद्र सिंह)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know