प्रभारी मंत्री ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण
मा0 प्रभारी एवं मत्स्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ संजय कुमार निषाद ने कल देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मडोरा व जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
कालपी जालौन
कालपी /जालौन उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बालिकाओं के भोजन कक्ष, पुस्तकालय, अध्ययन कक्ष, रसोईघर, शौचालय, पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने वार्डेन के साथ अन्य शिक्षकों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की। विद्यालय में छात्राओं का नामांकन कम होने पर वार्डेन सहित उपस्थित कर्मियों को निर्देशित किया कि छात्राओं के गार्जियंस को जागरूक कर शत प्रतिशत नामांकन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आवासीय विद्यालय में अध्ययन कर रही छात्राओं से वार्ता कर हकीकत को परखा। जिस पर छात्राओं ने सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित बताते हुए कहा कि सिर्फ पानी खारा आता है जो पीने योग्य नहीं है पीने का पानी बाहर से लाया जाता है वही पानी हम सब पीते हैं। बच्चों ने अवगत कराया कि यहां पर उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान कराई जा रही है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर के अंदर वाटर कूलर स्थापित है लेकिन संचालित नहीं है जिस पर संबंधित को फटकार लगाई साथ ही उन्होंने सोलर लाइट सप्लायर वाटर कूलर कंपनी के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि 2 दिन के अंदर परिसर के अंदर वाटर कूलर व सोलर लाइट संचालित हो जाएं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में छात्रों के लिए कूलर की व्यवस्था व खिड़की में जाली ना होने पर नाराजगी व्यक्त की साथ ही निर्देशित करते हुए कहा कि 1 सप्ताह के अंदर कूलर व समस्त खिड़कियों को जालीदार जाली से ढक कर सही कराएं ताकि मच्छर आदि विषैले कीटाणु से बचा जा सके। परिषद के अंदर साफ-सफाई रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उसके बाद जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने जच्चा-बच्चा वार्ड व गोल्डन कार्ड कक्ष का जायजा लिया उन्होंने मरीजों के परिजनों से वार्ता कर व्यवस्थाओं की हकीकत जानी। उन्होंने अस्पताल में अधिक डिलीवरी होने पर प्रसन्नता जाहिर की उन्होंने आशा को निर्देशित किया कि जच्चा बच्चा दोनों की नियमित जांच होती रहे साथ ही टीकाकरण भी नियमानुसार किया जाए इसके लिए जागरुक करते रहें। उन्होंने कहा कि डिलीवरी होने के बाद धनराशि समय से लाभार्थी को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने महिलाओं के वार्डों में साफ सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल परिसर के अंदर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता पर दिया जाए। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां मिली उस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोती लाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, डिप्टी कलेक्टर निशांत तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know