आईपीएस प्रमोद कुमारअपराधियों की कमर तोड़ने मे माहिर,अपराधी साउथ छोड़ दें या अपराध-समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21संवाददाता कानपुर नगर:आप सभी को बताते चल रहे है कानपुर कमिश्रनेट में तैनात नवागत डीसीपी साउथ *श्री.प्रमोद कुमार(आईपीएस)जी* से आज प्रमुख युवा समाजसेवी एवं यूपी कॉप ऐप के प्रचारक राहुल अग्निहोत्री ने अपनी टीम के साथ पहुचकर शिष्टाचार भेट कर कुछ पुरानी यादें ताजा की साथ ही साथ उन्हें शॉल ओढ़कर तथा बुके देकर जोरदार स्वागत व सम्मान किया।वही कानून व्यवस्था को लेकर नवनियुक्त डीसीपी *श्री.प्रमोद कुमार(आईपीएस)जी* ने कुछ महत्वपूर्ण चर्चा करते हुए बताया कि साउथ में क्राइम ग्राफ कम करना मेरी प्राथमिकताओं में है,इसके लिए सार्थक प्रयास होंगे।अपराध व भयमुक्त समाज की परिकल्पना को फ्लीभूत करने का काम होगा,धरातल पर कार्य करते हुए साउथ की पुलिसिंग व्यवस्था को और दुरुस्त किया जायेगा।डीसीपी *श्री.प्रमोद कुमार(आईपीएस)जी* ने यह भी कहा कि जनता की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण एवं अपराधों पर नियंत्रण हो इसके लिए वह निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे।विभाग में अनुशासन एवं जनता से व्यवहार सुधार पर जोर रहेगा।यही नहीं मिशन शक्ति,अवैध कब्जा,गुण्डा,माफिया आदि पर शासन के निर्देशानुसार शिकंजा कसा जाएगा।इसी क्रम में बता देते है कि कानपुर कमिश्रनेट के साउथ में डीसीपी के पद पर तैनात वर्ष 2015 बैच के नवनियुक्त *आईपीएस श्री.प्रमोद कुमार जी* की कार्यशैली किसी भी व्यक्ति से छुपी नही है,उनकी गिनती प्रदेश में ईमानदार छवि के तेजतर्रार अफसरों में होती है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know