उ प्र वन राज्यमंत्री ने औरैया जनपद का किया निरीक्षण-निर्माणा धीन रोडवेज बस अड्डे का कार्य जल्द पूरा करें
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21संवाददाता दिबियापुर । शुक्रवार को डाक्टर अरुण कुमार राज्यमंत्री( स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण ,जंतु उघान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उप्र सरकार ने औरैया जिले में हो रहे विकास कार्यों सहित स्कूल ,अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियो को जरूरी दिशा निर्देश दिए ,वही दिबियापुर स्थित निर्माणाधीन रोडवेज बस अड्डा का भी राज्यमंत्री ने औरैया से लौटने के बाद गेल जाते समय कुछ देर तक निरीक्षण किया जिसमे हो रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट अधिकरियो से ली और सड़क न बनने का कारण पूछने के बाद राज्यमंत्री ने जल्द सड़क का निर्माण सहित शेष कार्य पूरे करने के निर्देश दिए इसके बाद वह गेल गांव चले गए।इससे पूर्व राज्यमंत्री ने जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार की उपस्थिति में जिलाधिकारी द्वारा गोद लिए गए उच्च प्राथमिक विद्यालय तुर्कीपुर का शैक्षिक निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने बच्चों से निपुण भारत मिशन के तहत शैक्षिक स्तर को जांचा, बच्चों ने प्रभावी प्रत्युत्तर दिया। प्रभारी मंत्री ने छात्रों की प्रशंसा की।
प्रभारी मंत्री के निजी सचिव ने विद्यालय में सभी बच्चों के लिए पर्याप्त फर्नीचर न होने की स्थिति को नोट कर फर्नीचर की व्यवस्था हेतु आश्वासन दिया। वही उन्होंने जिला अस्पताल,गौशाला, प्राथमिक विद्यालय, मलिन बस्ती का भी निरीक्षण किया। इससे पूर्व उन्होंने आशियाना गेस्ट हाउस गेल में जनप्रतिनिधियों व भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला ने पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह की उपस्थिति में वन राज्यमंत्री को बस स्टैंड के पास खाली पड़ी जगह में आधुनिक पार्क बनाने का पत्र दिया,जिस पर राज्यमंत्री ने अधिकारियो से वार्ता कर पार्क बनाने का भरोसा दिया। औरैया आगमन पर गार्ड ने सलामी दी । इस अवसर पर जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक ,भाजपा जिलाध्यक्ष ने राज्यमंत्री का बुके देकर स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know