Auraiya News:छात्रों से रुपये जमा करा कोचिंग बंद कर भागे संचालक, छात्रों ने काटा हंगामा-जानिये पूरा मामला
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21संवाददाता औरैया। शहर के कानपुर रोड स्थित एक मार्केट में संचालित कोचिंग सेंटर को अचानक बंद कर संचालक फरार हो गया। शुक्रवार सुबह कोचिंग पहुंचे छात्र-छात्राओं ने सेंटर के हॉल बंद और अंदर से सारा सामान गायब देख जमकर हंगामा किया। हंगामे की जानकारी पर पहुंची पुलिस को पीड़ित छात्र-छात्राओं ने मामला दर्ज कराने को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस संचालक की तलाश में जुट गई है।
पिछले लगभग दो माह से एक बहुचर्चित कोचिंग सेंटर संचालित हो रहा था। जिसमें लगभग चार सौ छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पंजीकरण कराया था। इसके लिए प्रति छात्र-छात्रा ने छह हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक कोर्स के हिसाब से फीस जमा की थी। कोचिंग सेंटर के संचालक की ओर व्हाट्सएप पर बनाए गए ग्रुप में 22 अगस्त को मैसेज जारी किया गया।
जिसमें बताया गया कि कोचिंग सेंटर के संचालक की नानी का देहांत होने के कारण शोक के चलते अवकाश रहेगा। इसके बाद फिर मैसेज डाल दिया कि अब नानी की तेरहवीं तक सेंटर बंद रहेगा। सेंटर दो सितंबर को पूर्व की भांति खुलेगा। शुक्रवार को जब छात्र-छात्राएं कोचिंग पहुंचे तो सारा सामान गायब था और कोचिंग में ताला लटक रहा था। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
करीब एक घंटे छात्र-छात्राएं हंगामा करते रहे। कोतवाली पुलिस ने आक्रोशित बच्चों को शांत कराया। इसके बाद कोतवाली पहुंचे छात्रों ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। जिसमें छात्र-छात्राओं ने फीस वापस दिलाने व धोखाधड़ी करने वालों पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि मामले की जानकारी है, जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
दिसंबर 2021 में खत्म हो चुका जीएसटी रजिस्ट्रेशन
कोचिंग सेंटर संचालक द्वारा जीएसटी का कराया गया रजिस्ट्रेशन दिसंबर 2021 में खत्म हो चुका है। जिसका संचालक की ओर से नवीनीकरण भी नहीं कराया गया। इसके बाद भी छात्र-छात्राओं के साथ धोखाधड़ी करते हुए वसूली की गई फीस के एवज में जो रसीद जारी की गई। उस पर वही खत्म हो चुके जीएसटी नंबर को प्रकाशित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know