गुमशुदा हुए मासूम बालक को मां से मिलाया
गुमशुदा हुए मासूम बालक को मां से मिलाया
औरैया। बुधवार 31 अगस्त 2022 को समय करीब 10 बजे सिद्धार्थ पुत्र अनुपम कुमार निवासी रूरूगंज थाना बिधूना जनपद औरैया खेलते खेलते कहीं चला गया जिसकी तलाश उसके परिवारीजनों द्वारा की गयी परन्तु वह नही मिला। काफी खोज-बीन करने के पश्चात थाना बिधूना पर परिजनो द्वारा सूचना दी गयी कि उनका पुत्र आज बुधवार सुबह खेलते-खेलते कही चला गया है। सूचना पर गुमशुदा सिद्धार्थ की तलाश पुलिस द्वारा जारी की गयी तथा अथक प्रयासों के बाद म0उ0नि0 सुनीता यादव मय हमराह थाना बिधूना द्वारा सिद्धार्थ को सकुशल बरामद कर माँ को सुपुर्द किया गया। परिवारीजन अपने पुत्र को पाकर अत्यन्त प्रसन्न हुए तथा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know