अमृत महोत्सव के तहत तिलक स्टेडियम में हुआ तिरंगा साइकिल यात्रा का आयोजन
अमृत महोत्सव के तहत तिलक स्टेडियम में हुआ तिरंगा साइकिल यात्रा का आयोजन
जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को किया रवाना
औरैया आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनमानस को जागरूक करने के लिए तिलक स्टेडियम में तिरंगा साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। तिलक स्टेडियम से तिरंगा साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा साइकिल रैली में जिलाधिकारी, अपर जिला अधिकारी राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य विकास अधिकारी, पीआरडी जवान, युवक मंगल दल के जवानों एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त के पश्चात तिलक स्टेडियम में आयोजित होने वाली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं के माध्यम से छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है, जो आगे चलकर जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ प्रतिभाग करें, तो आगे बढ़ने का अवसर अवश्य मिलता है। जीतने पर आगे बढ़ने की ललक बढ़ती है हारने पर सीख मिलती है कि कहा किस गलती के कारण हम पिछड़े तो आगे सुधार करने का अवसर मिलता है और विजय श्री प्राप्त होती है। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण, पीआरडी के जवान, छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know