पब्लिक परम् साड़ी सेंटर की पांच मंजिला इमारत में लगी आग
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 संवादाता औरैया
औरैया जिले में स्थित कस्बा दिबियापुर के पब्लिक परम् साड़ी सेंटर की पांच मंजिला इमारत में लगी आग को काबू करने में जुटा दमकल विभाग l
रेडीमेड शोरूम व गोदाम की पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग,गेल समेत औरैया की आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटीं,मौके पर ADM रेखा चौहान, CO सदर, CFO समेत भारी पुलिसबल मौजूद,
इमारत में फंसे परिवारीजनों को सकुशल बाहर निकालने का रेस्क्यू जारी,पब्लिक परम् साड़ी सेंटर की पांच मंजिला इमारत में लगी आग को काबू करने में जुटा पुलिसबल व दमकल विभाग,आग लगने से करीब 50 लाख से अधिक के नुकसान की आशंका,आग लगने के कारणों का नहीं चल पा रहा पता,दिवियापुर थाना अंतर्गत फफूंद रोड का मामला ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know