औरैया में नहर में बहता मिला युवक का शव
औरैया में नहर में बहता मिला युवक का शव
फफूंद, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव कन्हों के पास नहर में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव बहते हुए देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर मॉर्चरी में भेज दिया।
फफूंद थाना क्षेत्र के कन्हो गांव के समीप से निकली निचली गंग नहर में कन्हों गांव के समीप लगभग 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव गुरुवार की सुबह खेतों पर जा रहे ग्रामीणों ने नहर में देखा। शव मिलने की सूचना मिलते ही थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी है। पुलिस के मुताबिक शव गला हुआ है। पचास वर्षीय व्यक्ति प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know