सिपाही द्वारा खड़ी ऑटो चालको की पिटाई
सिपाही द्वारा खड़ी ऑटो चालको की पिटाई
दिबियापुर थाने के पास खड़े चालकों द्वारा सवारी लेने का इंतजार कर रहे थे। तभी थाने के एक सिपाही द्वारा ऑटो चालक की बुरी तरह से लाठी से मारपीट कर दी गई। जिस से ऑटो चालको के हाथों में काफी चोट आई हैं। इन ऑटो चालक ने बताया कि हम सुलभ शौचालय के पास ऑटो एक किनारे लगाए हुए थे।तभी थाने के सिपाही द्वारा आकर मारपीट कर दी गई। जिससे हाथ और पीठ में भी चोटें आई हैं। पीड़ित के नाम अजय कुमार,सुधीर कुमार,अजय कश्यप,कल्लू , गुलशन है। इन सभी के हाथो में काफी चोट आई हैं।इस इस तरह के पुलिस के व्यवहार से ऑटो चालक काफी परेशान और चिंतित हैं।ऑटो चालकों को पुलिस का व्यवहार उचित नहीं लग रहा है। वह तो चालक दहशत में हैं। ऑटो चलाने के बाद उनके परिवार का पालन पोषण होता है या तो ऑटो चालक की जगह निश्चित कर दी जाए जिससे बार-बार मना उत्पीड़न का शिकार ना होना पड़े।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know