खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -9058832838,मेल-saharkds@gmail.com

अब अंत्योदय राशन कार्डधारकों को सितंबर में मिलेगी रक्षाबंधन की चीनी,जानिए कारण


अंत्योदय कार्डधारकों को सितंबर में मिलेगी रक्षाबंधन की चीनी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21संवाददाता , औरैया: अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आपूर्ति विभाग की ओर से गरीब कल्याण योजना के तहत निश्शुल्क राशन की सुविधा दी जा रही है। देरी से सामग्री का उठान होने के चलते जून का राशन वितरण 20 अगस्त तक पूरा होता नहीं दिख रहा। विभाग का दावा है कि इसे समय रहते पूरा कर लिया जाएगा। दूसरी ओर रक्षाबंधन पर्व को लेकर वितरित होने वाली चीनी अब अगले माह अंत्योदय कार्डधारकों को मिलने की संभावना है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) की हीलाहवाली से देरी हुई है। निर्देश जारी किए गए हैं।

जिले की 618 उचित दर राशन दुकानों पर दो लाख 70 हजार के करीब कार्डधारक है। 18 हजार के करीब अंत्योदय कार्डधारक। जून माह के दूसरे फेज का राशन वितरण अभी तक पूरा नहीं हो सका है। जबकि सभी दुकानों पर सामग्री पहुंचने की बात अधिकारी कह रहे। जिसे 20 अगस्त तक पात्रों को दे दिया जाएगा। इसके बाद अगस्त माह के पहले भेज की तैयारी शुरू होनी है। शासन की मंशा के तहत रक्षाबंधन पर अंत्योदय कार्डधारकों को चीनी मुहैया कराने की थी। लेकिन, जून माह के दूसरे फेज का वितरण देरी से होने के चलते यह पूरा नहीं हो सका है। अगले माह यानी सितंबर में ही पात्रों को चीनी मिलने की संभावना है। जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने बताया कि सामग्री का उठान इस बार काफी देरी से हुआ है। अगस्त माह के पहले फेज के वितरण जल्द प्रभावी करने का प्रयास शासन स्तर से किया जा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If You have any doubts, Please let me know