इमाम हसन और हुसैन की याद में निकाले गये ताजिया
इमाम हसन और हुसैन की याद में निकाले गये ताजिया
अछल्दा कस्बा में मंगलवार शाम करीब 4 बजे से ताजिया निकाले गये ब्लाक चौराहे से चले ताजिया को कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया विदित हो कि इमाम हसन और हुसैन की याद में हर वर्ष कस्बा में 2 जगहों से ताजिया उठाये जाते हैं जिसमें ब्लॉक चौराहा से पहला ताजिया निकालने का शुभारम्भ किया जाता है जो कि कस्बा के हरीगंज बाजार होते हुये नहर बाजार स्थित दूसरे ताजिया में शामिल किया जाता है जो कि कस्बा के सराय बाजार,स्टेशन बाजार सहित कस्बा के मुख्य मार्गों से ताजिया निकाला गया तक पहुंचने पर दूसरा ताजिया उसी ताजिया के जुलूस में शामिल हो जाता है ताजिया का कस्बा के हिन्दू भाई भी कई जगह पर स्वागत करते हैं ब्लाक चौराहे से निकाले गये ताजिया का शुभारंभ के समय उपजिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर, क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह,थानाध्यक्ष दीपक सिंह, निजामुद्दीन,अख्तर अली,जमीलुद्दीन,जहीर खान,राजू टेलर,बाबा मुस्तकीम,नोसाद हुसैन,सगीर अली आदि लोगों सहित कमेटी के सदस्य शामिल रहे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know