भ्रष्टाचार का बोलबाला होमगार्ड के नाम पर मनरेगा का पैसा डाला
मनरेगा में भ्रष्टाचार की इंतहा, कहीं होमगार्ड के नाम पैसा तो कहीं 9 लाख का फर्जी भुगतान
माधौगढ़-वैसे तो मोदी योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन की की बात करते हैं लेकिन उन्हीं के मातहत सरकारी नुमाईंदे कागजों में काम कर करोड़ो रूपये के फर्जीवाड़े करने में मशगूल हैं। मनरेगा में तो इतना बड़ा घोटाला है कि सीबीआई और ईडी की ही जरूरत पड़ेगी लेकिन इन शिकायतों पर किसी को कोई दिलचस्पी नहीं है।
माधौगढ़ विकास खंड में मनरेगा के तहत करोड़ो रूपये कागजों में दिखा कर निकाल लिये गए तो कहीं फ़र्ज़ी जॉबकार्ड भरकर वारे-न्यारे किये जा रहे हैं। आम जनता की शिकायतों को रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाता है,या शिकायतकर्ता को इतना परेशान कर दिया जाता है कि वह थक कर हार जाता है। मिर्जापुर गांव में ग्राम प्रधान मुनीम कुशवाहा द्वारा मनरेगा के आधे से ज़्यादा काम ट्रेक्टरों से करा कर 14 दिनों की मजदूरी होमगार्ड गंभीर जॉबकार्ड संख्या 2 और पीआरडी जवान दिनेश जॉब कार्ड संख्या 3 के जॉबकार्ड में दिखाकर भर दी। जब इसकी शिकायत पंचायत के बार्ड सदस्य अंकित सिंह ने की तो उसके ख़िलाफ़ फर्जी शिकायतें दर्ज कराई जाने लगी। ऐसे ही ग्राम असहना में सुदामा के खेत से मचकचा तक चकबन्ध निर्माण के नाम पर 9 लाख का भुगतान निकाल लिया गया। इस चकबन्ध में एक फावड़ा तक मजदूर ने नहीं डाला और भुगतान भी गांव से 16 किमी दूर अकबरपुरा के मजदूरों के नाम हो गया। पूरे फर्जीबाड़े में न वर्क इंचार्ज को अपनी नौकरी की चिंता न भुगतान प्रक्रिया में शामिल एपीओ,जेई या प्रमुख जिम्मेदार खंड विकास अधिकारी को। ऐसे में योगी सरकार इनके घर कब जमींदोज करेगी? इस बात का इंतजार आम जनता कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know