यात्री का खोया बैग लौटाया थाना फफूंद
यात्री का खोया बैग लौटाया थाना फफूंद
एक यात्री देशराज सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी जसराना फिरोजाबाद का बैग गलती से एक आटो में छूट गया था, जिसकी सूचना उक्त यात्री द्वारा अछल्दा चौराहे पर पैदल गस्त कर रही थाना फफूंद को दी जिस पर थाना प्रभारी फफूंद श्री राकेश कुमार शर्मा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए,उ0नि0 सुरेशचन्द्र व आरक्षी रोहित तथा आरक्षी विपेन्द्र को संबधित आटो का पता लगाने हेतु भेजा गया । जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना फफूंद पुलिस द्वारा अछल्दा रोड पर संबधित आटो का पता कर उस से यात्री देशराज सिंह का बैग बरामद कर यात्री को सुपुर्द किया गया । थाना फफूंद पुलिस के इस मानवीय कार्य व तत्परता की यात्री व स्थानीय लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा व धन्यवाद किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know