मुस्लिम धर्मावलंबियों ने निकाला ताजिये का जुलूस
मुस्लिम धर्मावलंबियों ने निकाला ताजिये का जुलूस
कंचौसी।औरैया
मुस्लिम धर्मावलंबियों के त्योहार मुहर्रम को लेकर कंचौसी कस्बे को ताजिया का जुलूस निकाला गया।ताजिया बान रोड से उठकर रेलवे क्रासिंग होते हुए पुरवा महिपाल मस्जिद पर पहुंचा। यहां फातेहा सलाम पढ़ा गया। इसके बाद जुलूस वापस बान रोड छोटी मस्जिद पर पहुंची। जुलुस में शामिल लोग या हुसैन के नारे लगा रहे थे। जुलुस में झल्लू खान, जहीर खान, मो इस्लाम, बहीद खान, सोनी खान समेत अन्य मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद थे।ताजिया के साथ कंचौसी चौकी इंचार्ज अविनाशचंद्र ,जितेंद्र तिवारी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know