युवा कल्याण विभाग द्वारा हुआ ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
युवा कल्याण विभाग द्वारा हुआ ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
औरैया युवा कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता विकासखंड जनपद औरैया का आयोजन तिलक स्टेडियम औरैया में किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव, अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी बबन प्रसाद मौर्य, खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार रवि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकासखंड औरैया वंदना तिवारी द्वारा जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी का पोस्ट देख कर सम्मानित किया गया एवं ग्रामीण अंचल से समस्त खिलाड़ियों का परिचय कराया गया। जिला अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने के निर्देश दिए गये। खेलकूद में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी का आयोजन किया गया।इसके परिणाम में100 मी दौड़ में प्रथम स्थान पर खुशबू , द्वितीय स्थान पर प्रिंसी एवं तृतीय स्थान पर माधुरी रही, इसी तरह से जूनियर वर्ग कबड्डी में प्रथम स्थान पर नजीराबाद, द्वितीय स्थान पर बीजलपुर रहा।कार्यक्रम का समापन भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र व प्रतिक चिन्ह देकर समानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे जिला युवा कल्याण अधिकारी औरैया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मो0 नफीस, बंदना तिवारी, कार्यक्रम प्रभारी नीरज तिवारी, कृष्ण विहारी , रोहित दुबे , युवराज व यशवीर आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know