संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से तीन की हुई मौत
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया
*संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से तीन की हुई मौत*
औरैया-ट्रिपल मर्डर के मामले में घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे ADG कानपुर भानु भास्कर। व्यापारी संदीप पोरवाल सहित तीन लोगों के हत्या के मामले में ADG भानु भास्कर पहुंच रहे औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के निझाइ चौकी का मामला।शहर के जाने माने व्यवसायी की पत्नी व पुत्र समेत गोली लगने से हुई मौतप्रकाशचंद्र महाविद्यालय के प्रबंधक संदीप पोरवाल की पत्नी व पुत्र शिवम का शव बन्द घर में क्षत विक्षत अवस्था मे मिलने से मचा हड़कंप प्रतिष्ठित कारोबारी व 2 अन्य की मौत से शहर में फैली सनसनी भारी पुलिसबल मौके पर मौजूद मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी सदर कोतवाली का पूरा मामला- ट्रिपल मर्डर के मामले में घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे ADG कानपुर भानु भास्कर। व्यापारी संदीप पोरवाल सहित तीन लोगों के हत्या के मामले में ADG भानु भास्कर पहुंच रहे औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के निझाइ चौकी का मामला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know