औरैया मे खेत में सिंचाई करने गए किसान को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, जानिये कारण
औरैया मे खेत में सिंचाई करने गए किसान को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, जानिये कारण
औरैया के ऐरवाकटरा के गांव बरौनाकला गांव में खेत में सिंचाई करने गए किसान को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। वहींसुबह नित्य क्रिया के लिए खेत पर गए कुछ लोगों की नजर पड़ने पर उन्होंने पुलिस व स्वजन को जानकारी दी है।
औरैया, उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21संवाददाता। ऐरवाकटरा के गांव बरौनाकला में खेत पर धान की फसल सिंचाई को लेकर गए किसान को सोमवार रात पांच आरोपितों ने बंधक बनाते हुए बेरहमी से पीटा। मंगलवार सुबह पड़ोसी गांव भवानीपुर के कुछ लोग नित्य क्रिया के लिए खेत पर गए थे।हां नजर रस्सी से बंधे मिले किसान को देख उन्होंने शोर मचाया। इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने हाथ और पैर में बंधी रस्सी खोली। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराते हुए जांच शुरू की है। हालत नाजुक देखते हुए घायल को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया रौनाकला गांव निवासी इंद्रवीर उर्फ पिंटू पुत्र छविनाथ सिंह सोमवार की शाम धान की फसल में सिंचाई करने गया था। जहां उसके साथ यह वारदात की गई। इंद्रवीर की पत्नी कोमल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि खेत से वापस न लौटने पर वह पति की तलाश कर रही थी। इसी बीच उसे भवानीपुर गांव समीप झाड़ियों में रस्सी से बंधे मिलने की सूचना मिली। उनके मुंह में कपड़ा भरकर बेरहमी से पीटा गया।हाथ पैर रस्सी से बांधकर खेत किनारे झाड़ी में फेंक दिया। आरोप लगाया कि गांव के अवधेश पुत्र जोर सिंह, मोनू पुत्र मोर सिंह, राममहेश पुत्र गोरेलाल, भूले पुत्र सरनाम सिंह व कमलेश ने वारदात की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इंद्रवीर के गले में रस्सी से कसने के निशान मिले है। तहरीर के आधार पर पांच नामजदों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know