औरैया में रक्षाबंधन के दिन युवक की हत्या की आशंका , तार से गर्दन कसने के मिले निशान-जानिये पूरा मामला
औरैया जनपद के दिबियापुर थानांर्गत एक युवक की तार से गर्दन कसने के हत्या कर दी गई है। युवक का शव घर की चारपाइ पर ही मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जांच कर रही है। क्षेत्र में घटना से हउ़कंप मच गया है।
औरैया, उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता । रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने के लिए मायके आने की तैयारी कर रही बहन को क्या पता था कि यह दिन देखना पड़ेगा। वह एक ओर आने की तैयारी कर रही थी तो दूसरी तरफ उसे सूचना मिली कि भाई की हत्या कर दी गई है।
मामला दिबियापुर थानांर्गत गुलरिहा गांव का है। शुक्रवार की सुबह काफी देर तक युवक के न उठने पर पिता ने आवाज दी। कोई उत्तर न मिलने नजदीक पहुंचे तो बेटे को मरा पाया। जिस पर वह शोर मचाने लगे। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित थानाध्यक्ष पहुंचे।
35 वर्षीय राकेश दोहरे उर्फ रामचंदर पुत्र उदय नारायण दोहरे घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। रक्षाबंधन के चलते मां कुसुमा और पत्नी संगीता बच्चे के साथ अपने-अपने मायके में गई हुईं थी। घर पर पिता अकेले थे। शुक्रवार की सुबह उसका शव मिला। बेटे की हत्या किए जाने का शोर मचाते हुए पिता ने आस पड़ोस के लोगों को बुलाया। इसके अलावा पत्नी व बहू के अलावा बेटी मालती को भी सूचना दी।
सभी जैसे-तैसे पहुंचे। बिजली के तार से गर्दन कसने के साक्ष्य मिलने पर पुलिस न जांच शुरू की है। अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने बताया कि मिले साक्ष्य के आधार पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम में स्थिति ज्यादा स्पष्ट हो सकेगी। पीड़ित पक्ष की ओर से अभी कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। न ही किसी प्रकार का कोई आरोप उनके द्वारा लगाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know