औरैया में किराने की दुकान से बरामद हुयी दवाइयां-औषधि निरीक्षक
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21संवाददाता औरैया। फफूंद क्षेत्र के गांव दौलतपुर में एक किराना की दुकान से औषधि विभाग की टीम ने हजारों रुपये कीमत की दवाईयां बरामद की है। बिना लाइसेंस दवाएं बेचे जाने पर दवाओं को कब्जे में लेकर सील किया गया है।फफूंद क्षेत्र के गांव दौलतपुर स्थित कृष्ण गोपाल की किराने की दुकान पर बुधवार को औषधि निरीक्षक इटावा रजत पांडे व औषधि निरीक्षक औरैया ज्योत्सना आनंद ने टीम के साथ जांच की। औषधि निरीक्षक ज्योत्सना आनंद ने बताया कि किराना दुकान में दवा बेचने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी। इस पर जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त औषधि कानपुर मंडल कानपुर को पत्र लिखकर इसकी जांच करने को निर्देशित किया। जिस पर सहायक आयुक्त औषधि कानपुर मंडल कानपुर ने इटावा और औरैया की संयुक्त टीम को जांच के आदेश दिए थे। बताया कि किराना की दुकान पर बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से दवाइयों की बिक्री की जा रही थी। लगभग 15 हजार की दवाइयां बरामद की गई हैं। सभी दवाइयों को जब्त कर लिया गया है। साथ ही दो दवाओं के सैंपल जिसमें एक दवा पशुओं से संबंधित है सील कर दी गईं हैं। दवाओं को जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जा रहा है। गुरुवार को रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know