पुलिस ने शिकायत तो सुनी नहीं उल्टे कर दी मारपीट
पुलिस ने शिकायत तो सुनी नहीं उल्टे कर दी मारपीट
पीड़ित ने लगाया पुलिस पर आरोप अजीतमल कोतवाली का मामला
ककोर औरैया। एक ओर जहां सूबे की सरकार गरीबों को पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कहती है वही उनकी निरंकुश पुलिस निर्दोषों पर पर लाठियां बरसाती है। इसी तरह का एक मामला अजीतमल कोतवाली के अंतर्गत भदसान पुलिस चौकी में देखने को मिला , जहां पुलिस ने फरियादी को ही बुरी तरह से पीटा। इसको लेकर पीड़ित जसवंत सिंह पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम हजारीपुर थाना- अजीतमल, जिला-औरैया ने
पुलिस अधीक्षक से मिलाकर एक शिकायती पत्र दिया और उनको बताया कि उसने अपने खेत पर खड़ी फसल में जानवरों के नुकसान से बचाने के लिये तार बांधे थे। बीते 14 अगस्त को उसके परिवार के राकेश पुत्र छोटेलाल, संजेश व कपिल पुत्रगण राकेश निवासीगण ग्राम हजारीपुर थाना अजीतमल जिला औरैया ने उक्त तार काट दिये व डण्डे उखाड़कर फेंक दिये जब इसकी शिकायत चौकी इंचार्ज से करने गया तो उनकी मौजूदगी में सिपाही गौरव चौधरी व दूसरे दीवान ने प्रार्थनापत्र छीन लिया और मां- बहिन की भद्दी -भद्दी गालियां देकर दोनों सिपाही मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान उसके नाक व मुंह से खूंन निकलने लगा, जिससे पुलिस के लोग घबरा गये, और उसको घर जाने के लिए कहने लगे। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने उनकी कोई बात नहीं सुनी और तरह- तरह की धमकियाँ दी। वही पुलिस अधीक्षक ने मामले की जाँच कराये जाने की बात कही है। पीड़ित ब्यक्ति ने सरकारी अस्पताल में मेडिकल भी कराया है, जहाँ उसको कई जगह गम्भीर चोटें आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know