बिधूना कस्बे में शनिवार को गोगा जाहरवीर की सातवीं भव्य शोभायात्रा निकाली गई
बिधूना।
कस्बे में शनिवार को गोगा जाहरवीर की सातवीं भव्य शोभायात्रा निकाली गई और ज्योति जागरण के साथ ही गुरु गोरखनाथ श्री जाहरवीर गोगा जी मंदिर रठगांव पर आयोजित विशाल भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने जमकर प्रसाद भी छका है। श्री गोगा जाहरवीर की सातवीं भव्य शोभायात्रा शनिवार को बिधूना कस्बे के मोहल्ला कछपुरा स्थित श्री गोगा जाहरवीर मंदिर से शुरू हुई और यह भव्य शोभा यात्रा नगर के रामगढ़ रोड मेन रोड अछल्दा रोड फीडर रोड भरथना रोड किशनी रोड बेला बाईपास पर भ्रमण करती हुई रठगांव स्थित श्री गुरु गोरखनाथ गोगा जी जाहरवीर मंदिर पर संपन्न हुई। इस शोभायात्रा में भव्य रथ पर श्री गोगा जाहरवीर महाराज की प्रतिमा सजी हुई थी और महिला पुरुष बच्चे आदि श्रद्धालु बैंड बाजों के साथ नाचते झूमते भजन कीर्तन करते हुए ध्वज पताका लेकर चल रहे थे। बाद में रठगांव मंदिर पर ज्योति जागरण के साथ विशाल भंडारा आयोजित हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने जमकर प्रसाद छका। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक मुख्य ट्रस्टी विष्णु अग्रवाल गुरुजी के साथ ट्रस्टी शिव नारायण अग्रवाल माला चुनमुन गुप्ता नीरज गुप्ता दीपक गुप्ता टीपी सिंह लालजी गुप्ता आदि प्रमुख मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know