बिधूनाः क्षेत्र के गांव उसराह निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि बहन के साथ ससुराल जाते समय कस्बा में
बिधूनाः क्षेत्र के गांव उसराह निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि बहन के साथ ससुराल जाते समय कस्बा मेे स्थित दुकान पर साड़ी खरीदते समय दुकानदार ने बैग मेे पड़ी सोने की चैन चोरी कर ली। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुॅची पुलिस ने मामले की जांचपड़ताल की।
सोमवार को पीड़ित महिला रिंकी देवी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन मोहिनी के साथ ससुराल अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुरा चिमकुनी जा रही थी तभी कस्बा के भगत सिंह चौराहे के समीप दुकान पर साड़ी खरीदने लगी। महिला ने बताया कि साड़ी खरीदने के बाद बस में सवार होकर अछल्दा बस से उतरने के बाद बैग में सोने की चैन न मिलने पर दुकानदार पर चोरी करने का शक हुआ। अछल्दा से वापस लौटने पर महिला ने दुकानदार पर चोरी करने का आरोप लगा दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know