*जमीनी विवाद मे भाई ने भाई को रात मे मारी कुल्हाड़ी गम्भीर रूप से घायल*
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया
*जमीनी विवाद मे भाई ने भाई को रात मे मारी कुल्हाड़ी गम्भीर रूप से घायल*
*रात्रि में सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से चिचौली अस्पताल भेजा*
चौकी क्षेत्र के मधवापुर मे शुक्रवार रात्रि 11 बजे मान सिह पुत्र राम नाथ वाथम उम्र 45 साल को सोते समय छोटे भाई नीतेश ने कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया।सर मे गम्भीर चोट पहुंची पीड़ित व गाव के लोगो की सूचना पर 112 व कंचौसी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल को एम्बुलेंस से सौ सैय्या चिचौली अस्पताल भेजा।घटना के बाद हमलावर मौके से फरार है।शुक्रवार की दोपहर मानसिंह की बकरी ज्वार के खेत मे घुसकर नितेश की फसल चर आई। जिस पर दोनो भाईयो मे दोपहर में लडाई हुई थी।रात्रि में मौका पाकर नितेश ने अपने घर के बाहर सो रहे मानसिंह के सर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।जिससे मानसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था।इस संबंध थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया मामले की तहरीर मिली है मामले की जांचकर कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know