जहरखुरानी युवको ने महिला को सुंघाकर नकदी व जेवर लेकर भागे
जहरखुरानी युवको ने महिला को सुंघाकर नकदी व जेवर लेकर भागे
बिधूना औरैया। कस्बा के भगतसिंह चौराहे पर एक महिला को बाइक सवार युवकों ने रोककर रुमाल में नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश करके नकदी व जेवर लेकर भाग गए।
सोमवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गनेशगंज निवासी उमा देवी पत्नी कमलेश ने बताया है कि वह अपने बेटे नीरज का कक्षा 11 में एडमीशन कराने पब्लिक इंटर कॉलेज में गई थी तभी घर वापस लौटते समय कस्बे के भगत सिंह चौराहे के समीप बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया और एक युवक ने नशीले पदार्थ का रुमाल उसे सुंघा दिया जिससे वह बेहोश हो गई इसी बीच युवकों ने उसके कानों में पहने सोने के बाला व 10000 रुपए नगद ले लिए और मौके से फरार हो गए। राहगीरो की जानकारी पर पहुंची पुलिस महिला को छोड़कर चली गई।इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाली प्रभारी जीवाराम ने बताया है कि उन्हें फिलहाल इस मामले की कोई जानकारी नहीं है यदि तहरीर मिलेगी तो जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know