खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -9058832838,मेल-saharkds@gmail.com

Auraiya news:-दिबियापुर के पूर्व वसपा एमएलसी शेखर तिवारी की ज़मीन हुयी कुर्क, जानिए कारण

उत्तर प्रदेश के औरैया में बसपा के पूर्व विधायक शेखर तिवारी का जमीन कुर्क किया गया है जिसकी कीमत करीब 48 लाख रुपये है. शेखऱ तिवारी PWD इंजीनियर हत्याकांड का दोषी है.
(शेखर तिवारी की जमीन कुर्क करने दिबियापुर पहुंची पुलिस:फोटो उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21संवाददाता)

उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21संवाददाता औरैया : औरैया (Auraiya) जिले में साल 2008 में पीडब्लूडी के इंजीनियर मनोज गुप्ता ( Manoj Gupta) हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे है बसपा के पूर्व विधायक शेखर तिवारी (Shekhar Tiwari) की लगभग 48 लाख रुपये की अवैध संपत्ति प्रशासन ने कुर्क कर दी है. डिप्टी एसपी ने इस जमीन को कुर्क करने के दौरान अनाउंसमेंट कराया. उन्होंने बताया कि शेखर तिवारी आपराधिक किस्म का व्यक्ति है और इसने अवैध तरीके से धन अर्जित कर जमीन खरीदा था जिसे कुर्क किया जा रहा है. यह कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट (District Magistrate) के आदेश पर प्रशासन ने की है. 

14 साल से काट रहा है सजा शेखर तिवारी

औऱया जिले पूर्व विधायक की जमीन को पुलिस ने कुर्क किया है. पीडब्ल्यूडी इंजीनियर हत्याकांड में 14 सालों से आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक शेखर तिवारी के खिलाफ गैंगस्टर का एक मामला लंबित है. औरैया सदर डिप्टी एसपी सुरेंद्रनाथ यादव ने गांव में जाकर जमीन को कुर्क किया और साथ ही कहा कि जब तक अगली सुनवाई नहीं होती इस जमीन को कोई खरीद नहीं पाएगा.  इस दौरान डिप्टी एसपी के साथ दिबियापुर की पुलिस, राजस्व अधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद रहे.  शेखर तिवारी दिबियापुर थाना क्षेत्र के ककराही बजार का रहने वाला है.

फिलहाल तहसील के कब्जे में रहेगी जमीन

कुर्क की गई जमीन 0.80 हेक्टेयर की है और जमीन की अनुमानित कीमत 47,49,000 रुपये है. जिसे आज जिला मजिस्ट्रेट औरैया के आदेश पर कुर्क किया गया. अगले आदेश तक यह जमीन तहसील के कब्जे में रहेगी. 25 दिसंबर 2008 को गेल के गेस्ट हाउस में पीडब्ल्यूडी के इंजीनयिर मनोज गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में शेखर तिवारी सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If You have any doubts, Please let me know