Auraiya News: औरैया मे कुएं में मिला महिला का शव, हत्या करने का आरोप,जानिए पूरा मामला
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21संवाददाता औरैया । दिबियापुर थानांर्गत बख्तावरपुर गांव में 35 वर्षीय एक महिला का शव गांव के बाहर कुएं में पड़ा मिलने पर सनसनी फैल गई। ससुराल पक्ष घर से भाग निकला। सूचना पर पहुंचे भाई ने पुलिस को सूचना दी। हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम घटनास्थल पर पहुंची। पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की गई है। कुएं से शव बाहर निकाला गया।35 वर्षीय मीना देवी पत्नी मंगल सिंह का शव बुधवार की शाम गांव के बाहर खेत में बने कुएं में पड़ा देखा गया। गांव में मचे शोर के बाद किसी ने अजीतमल के बीजलपुर निवासी उसके भाई राजकुमार को सूचना दी। उसके पहुंचने पर पुलिस को घटना के बारे में बताया गया। राजकुमार ने ससुरालीजनों पर बहन की हत्या कर शव को कुएं में फेंके जाने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अजीतमल क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार पहुंचे। घटना के संबंध में ग्रामीणों व महिला के भाई से पूछताछ की। थाना प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हकीकत पता लगेगी। भाग निकले ससुरालीजनों की तलाश शुरू कराई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know