Auraiya News:-औरैया मे कई घरों से चोरों ने नकदी और लाखों के जेवरात पार किए-जानिये पूरा मामला
Auraiya News:-औरैया मे कई घरों से चोरों ने नकदी और लाखों के जेवरात पार किए-जानिये पूरा मामला
थाना क्षेत्र के गांव जुआ में दो घरों से चोरों ने नकदी सहित लाखों का जेवर पार कर दिया। सुबह नींद खुलने पर घर वालों को चोरी की जानकारी हुई। चोरी से पीड़ित गृहस्वामियों ने थाने में तहरीर दी।बीती रात फफूंद थाना क्षेत्र के गांव जुआ में अरविंद कुमार पुत्र बृज किशोर सोमवार की रात में खाना खाकर परिवार सहित अपने घर में गए। बगल में स्थित अरविंद राजपूत के मकान का जीना खुला हुआ है। उससे चढ़ कर छत के रास्ते चोर घर में घुस आए। कमरे की कुंडी खोल कर सेफ का ताला तोड़ा व बख्सा का ताला तोड़ कर उसमें रखे पन्द्रह हजार रुपए व जेवरात हार, चूड़ी, बेंदा, मंगल सूत्र तीन, अंगूठी 5, कमर बन्द, पायल तथा तोड़ियां चोरी करके भाग गए। सुबह नींद खुलने पर घटना की जानकारी हुई। पीड़ित गृह स्वामी अरविंद कुमार ने बताया कि लगभग 5 लाख रुपये की चोरी हुई है।दिलीप कुमार पुत्र राम किशोर निवासी गांव जुआ ने बताया कि हम स्पेलर चलाकर अपना गुजर बसर करते हैं। हमने एक किसान से लहा खरीदा था। जिसको 1 लाख 25 हजार रुपये देना थे। बीती रात चोर घर मे घुस आए और कमरे में रखी सेफ का ताला तोड़ कर उसमे डेढ़ लाख रुपये व जेबरात 5 अंगूठी, ब्रज बाला, चेन, मंगलसूत्र, तोड़िया पायल चोरी करके भाग गये। पीड़ित गृह स्वामी दिलीप कुमार ने बताया कि लगभग 4 लाख रुपये की चोरी हुई है।एक रात में दो घरो से लाखों की चोरियां हो जाने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। ग्रामीण पुलिस गश्त पर सवालिया निशान लगा रहे है। इस संबंध में थाना प्रभारी फफंूद भरत पासवान ने बताया कि चोरियों का मुकद्दमा लिख लिया गया। जल्द ही चोरों को पकड़ कर घटना का खुलासा होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know